Pakistan Afghanistan News के मुताबिक दोनों में हो सकती है जंग –
Pakistan Afghanistan News की बात करें तो दोनों के बॉर्डर पर सब कुछ ठीक नहीं है। दोनों देशों में काफी गर्माहट देखने को मिल रही है। अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से ही दोनों देशों के मध्य में तनाव बढ़ता हुआ दिखा था, लेकिन अब दोनों मुल्क जंग की कगार पर आ चुके हैं। Pakistan Afghanistan News के मुताबिक, सोमवार को पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक की। इस एयरस्ट्राइक में तीन बच्चों और 8 लोगों की मौत का दावा किया गया है, पाकिस्तान की इस गुस्ताखी ने तालिबान को और अधिक भड़का दिया है, तालीबन ने कहा है कि इसका अंजाम बहुत बुरा होगा, बताया जा रहा है कि तालिबान ने बॉर्डर पर पाकिस्तानी के सैनिकों पर फायरिंग की है, फिलहाल अभी दोनों मुल्कों के मध्य तनाव अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर आतंकियों को पनाह देने का इल्जाम लगाया है। जबकि, तालिबान इन आरोपों को खारिज करता है। Pakistan Afghanistan News ‘द डॉन’ की रिपोर्ट में अफगान हुकूमत के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद के हवाले से इस घटना के बारे में बताया गया है। मुजाहिद ने बताया है कि – रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हमारे खोस्त और पकतिका प्रांत पर पाकिस्तानी एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने बमबारी की है जिस कारण 8 लोगों की मौत हो गई, इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पाकिस्तान ने आम अफगानी लोगों को निशाना बनाया है।
Pakistan Afghanistan News के मुताबिक तालिबान ने पाकिस्तान को दी धमकी-
Pakistan Afghanistan News के मुताबिक तालिबान ने पाकिस्तान को अमेरिका जैसा ही अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली है। तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने कहा था कि हमें सुपरपॉवर (अमेरिका) से 20 साल लड़ने का अनुभव है। तालिबान सरकार अफगान धरती पर किसी भी विदेशी ताकत की हुकूमत को बर्दाश्त नहीं करेगी। Pakistan Afghanistan News ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध की भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। युद्ध विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति बिगड़ न जाए, इसके लिए दोनों देशों के प्रतिनिधियों को जल्द बातचीत शुरू करके इसे संभालने की जरूरत है। सुरक्षा और विदेश मामलों के युद्ध विशेषज्ञों ने हाल में हुए हमलों पर चिंताजनक बताते हुए कहा है कि ये छोटे-छोटे हमले ही युद्ध का कारण बनते हैं। पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर और डिफेंस एक्सपर्ट अमहद सईद मिन्हास ने अरब न्यूज से कहा है, कि अब तक अंतरिम अफगान सरकार ने जिम्मेदार व्यवहार नहीं दिखाया है ,Pakistan Afghanistan News के मुताबिक दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक कदम की ओर एक साथ अग्रसर होने की सलाह दी गई है, पाकिस्तान को संयम बरतते हुए एक-एक वर्किंग ग्रुप की स्थापना की सलाह दी गयी है। इस ग्रुप में दोनों देशों के राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति होंगे। यह ग्रुप एक महत्वपूर्ण मिशन पर चर्चा करेगा – वह है, TTP के खिलाफ प्लान को समझना और उसके विरुद्ध कदम उठाना। छिटपुट झगड़े छोटे पैमाने के युद्ध में बदल सकती हैं।
इसके साथ ही, यह ग्रुप अफगानिस्तान में विपरीतता और आतंकवाद को नियंत्रित करने के लिए एक नई दिशा में कदम उठाने की भी चर्चा करेगा। इसमें तालिबान को संभालने और उनके प्रतिक्रियावाद में कड़ा होने का भी माध्यम शामिल हो सकता है। इस साझेदारी का मकसद एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध देश की नींव रखना है, जहां शांति और सहयोग हमेशा के लिए अधिक शक्तिशाली हों।”Pakistan Afghanistan News के मुताबिक पाकिस्तान पर 90% होने वाले आतंकी हमले TTP ही करवाता है।
Pakistan Afghanistan News के मुताबिक क्या है TTP-
Pakistan Afghanistan News ने बताया कि तालिबान के दो मुख्य धड़ हैं- पहला अफगान तालिबान(ये अफगानिस्तान की सरकार चला रहा है) दूसरा -तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान(जिसे आम बोलचाल में TTP कहा जाता है) पाकिस्तान में होने वाले 90% आतंकी हमले TTP ही करवाता है। ये वहां अफगानिस्तान की तर्ज पर शरिया कानून लागू करवाना चाहता है। यह पाकिस्तानी फौज कोअपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है।
Pakistan Afghanistan News के मुताबिक अभी तक पाकिस्तान की ओर से कुछ भी नहीं बताया गया है कि हमला क्यों हुआ था, लेकिन पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि हाल ही के महीनों में आतंकी हमले बढ़े हैं, जिनकी जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP ) ने ली है। Pakistan Afghanistan News के मुताबिक TTP अफगानिस्तान की जमीं से पाकिस्तान पर हमले कर रहा है।
हालांकि, अफगानिस्तान के तालिबान ने पाकिस्तान के इन आरोपों को खारिज कर दिया है, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि अफगानिस्तान सरकार किसी को भी अपनी सुरक्षा से समझौता करने की इजाजत नहीं देता है।