Iran attack on Israel(ईरान ने इजराइल पर किया अटैक)

Iran attack on  Israel
Iran attack on Israel

वर्तमान समय में Iran attack के आसार लगाए जा रहे हैं। हाल ही में Iran और Israel में तनाव बढ़ते हुए देखा गया है, ईरान ने शनिवार की रात को इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है अमेरिका ने कुछ ड्रोन को मार भी गिराया है। इससे एक दिन पहले देखा गया था कि ओमान की खाड़ी से होर्मुज होते हुए भारत आ रहे एक कार्गो शिप पर ईरान ने हमला कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक Iran attack

Iran attack
Iran attack

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक जहाज पर 17 भारतीय नागरिक भी मौजूद है। कार्गो शिप लंदन बेस्ड एक कंपनी का है, जिसका मालिकाना हक एक इजराइल देश के एक अरबपति के पास है। पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शिप पर 20 क्रू मेंबर हैं, ये बीसों क्रू मेम्बर फिलीपींस के नागरिक हैं। जिस पर पुर्तगाल का झंडा लगा है।

Iran attack के बाद इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियार हगारी जी ने बताया है कि हम किसी भी तरह के हमलों पर चुप नहीं बैठ सकते। हम हर एक हमले का जवाब देंगे। भारत के अलावा 5 देशों ने भी नागरिकों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें ब्रिटेन, रूस, फ्रांस अमेरिका और जर्मनी भी शामिल है। Iran attack के बाद इस एडवाइजरी ने नागरिकों को ईरान और इजराइल न जाने के लिए कहा है।

Iran attack के कारण ईरान के गैस स्टेशन पर भीड़

न्यूयॉर्क टाइम्स केअनुसार Iran attack के बाद ईरान में देर रात को गैस स्टेशन पर बहुत भारी संख्या में भीड़ लग गई थी। गैस स्टेशन पर भीड़ को देखकर सरकार बोली कि तेल मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि फ्यूल में कोई कमी नहीं होगी और लोगों को टैंक भरकर रखने की जरूरत नहीं है।

जॉर्डन ने क्या है कहा

जॉर्डन ने कहा-अगर किसी ईरानी एयरक्राफ्ट ने हमारे एयरस्पेस में प्रवेश किया, तो हम उसे तुरंत मार गिराएंगे। इजराइल पर हमले के बीच अगर ईरान का कोई भी एयरक्राफ्ट हमारे एयरस्पेस में आया तो यह हमारी हवाई सीमा का उल्लंघन होगा। Iran attack को हम कभी सफल नहीं होने देंगे।

भारत का लगभग 1.1 लाख करोड़ का ईरान इजराइल के साथ कारोबार

पिछले साल, दोनों देशों से भारत का कारोबार लगभग 1.1 लाख करोड़ रुपए का था। इसमें से ईरान के साथ 20,800 करोड़ रुपए का व्यापार शामिल था। भारत चाय, कॉफी और चीनी ईरान को भेजता है।

इन संख्याओं को मिलाकर, पिछले साल भारत ने ईरान को लगभग 15,300 करोड़ रुपए का निर्यात किया। साथ ही, भारत ने ईरान से पेट्रोलियम कोक, नट्स, एसाइक्लिक एल्कोहल और अन्य आइटम का 5500 करोड़ रुपए का आयात किया।

भारत ईरान के चाबहार पोर्ट और चाबहार स्पेशल इंडस्ट्रियल जोन में भी साझेदार है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2023 में भारत ने इजराइल के साथ करीब 89 हजार करोड़ रुपए का व्यापार किया। इसमें से करीब 70 हजार करोड़ रुपए का निर्यात शामिल था।

इसके अतिरिक्त, दोनों देशों में भारतीय समुदाय की बड़ी संख्या है। ईरान में लगभग 4000 भारतीय रहते हैं, जबकि इजराइल में 18500 प्रवासी भारतीय रहते हैं।

Iran attack पर क्या बोले बाइडन

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा – नेतन्याहू अमेरिका को बड़े संघर्ष की दिशा में खींच रहे हैं, जैसा कि टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट में कहा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चिंता व्यक्त कर चुके हैं कि नेतन्याहू इजराइल को अमेरिका के साथ बड़े संघर्ष में ले जा रहे हैं। NBC न्यूज के मुताबिक, अमेरिका के तीन सीनियर अधिकारी चिंता जता रहे हैं कि कहीं इजराइल जल्दबाजी में कोई कार्रवाई न कर दे।

अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी के अनुसार, रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाइट हाउस इजराइल के अगले कदम को लेकर चिंतित है।

Scroll to Top